कोरोना काल मे रेलवे दौड़ा निजीकरण की पटरी पर..

ट्रेंन के किराए में मिलने वाली लगभग सभी छूट समाप्त : कभी कभी आश्चर्य होता है कि इस कोरोना काल मे कैसे केसे नियम कायदे बना दिये गए है जो सामान्य परिस्थितियों में किये जाते तो हंगामा खड़ा हो जाता | अगर मैं कहूँ कि सरकार ने रेलवे किराए में दी जाने वाली सीनियर सिटीजन, अवार्डीज,वॉर विडो, आर्टिस्ट व स्पोर्ट्स पर्सन्स मेडिकल प्रोफेशनल्स आदि को दी जाने वाली छूट समाप्त कर दी है; तो क्या आप मानेंगे लेकिन यह सच है | आपको यह जानकर ओर भी अधिक आश्चर्य होगा कि यह काम सरकार ने 19 मार्च 2020 को किया उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी कोरोना पर देश को पहली बार सम्बोधित करने आए थे इसलिए यह खबर पर कोई खास चर्चा नही हुई लॉक डाउन में नॉर्मल ट्रेनों का संचालन बन्द ही रहा इसलिए इस खबर पर ध्यान नही गया लेकिन अब जब यात्री रेलवे टिकट बुक कर रहे हैं तो उन्हें यह जानकर झटका लग रहा है !

साफ है कि रेलवे एक एक करके पब्लिक को दी जाने वाली तमाम सहूलियतें समाप्त करता जा रहा है ताकि जब निजी कंपनियों की ट्रेंन चले तो यात्री को कोई फर्क पता ही नही चले ओर रेलवे का निजीकरण आसानी से हो पाए | इनके ‘आत्मनिर्भर’ बनिए कहने का मतलब बस इतना ही है कि हमारे भरोसे मत रहिए अपनी व्यवस्था स्वंय देखिए…..गिरीश मालवीय