AAP ने खोली BJP शाशित MCD की पोल

200 करोड़ के नॉवेल्टी सिनेमा को महज कौड़ी के दामो में बेचने पर किया पुरजोर विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. AAP ने एमसीडी से नॉवेल्टी सिनेमा बेचने का निर्णय वापस लेने की मांग की है. दिल्ली के Chandni Chowk (चांदनी चौक) में मशहूर नॉवेल्टी सिनेमा Novelty Cinema (नोवेल्टी सिनेमा) को एमसीडी द्वारा औने-पौने दाम पर बेचने का आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया है. जिसके खिलाफ आज आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन AAP Protest भी किया. MCD की जमीन पर यह सिनेमाघर नया बाजार के पास बना है. जिसकी अब लीज खत्म हो गई थी. आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि बीजेपी एमसीडी की प्रॉपर्टी बेचकर भागने की तैयारी कर रही है. इसीलिए 200 करोड़ रुपये की कीमत के नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन को मात्र 34 करोड़ रुपये में बेच दिया है. AAP का कहना है कि एमसीडी अगर इस 1100 वर्ग मीटर जमीन पर शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाकर दुकानें लीज पर दे देती तब भी कम से कम 300 करोड़ रुपये का फायदा होता .

इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. AAP ने एमसीडी से नॉवेल्टी सिनेमा बेचने का निर्णय वापस लेने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि बीजेपी जानती है कि आने वाले एमसीडी चुनाव में उसकी बुरी तरह से हार होने वाली है. इसलिए वह एमसीडी की प्रॉपर्टी बेचकर अपनी जेब भरना चाहती है.

भाजपा ने दिया दिल्ली की जनता को धोखा

AAP ने कहा कि इनका शासन इतना बुरा है कि पिछले 15 सालों में ये अपनी आमदनी का इतना स्रोत भी नहीं बना पाए कि वो यहां के कार्यक्रमों को चला सकें, कूड़े के ढेरों को उठा सकें. इनके स्कूलों और अस्पतालों की हालत बहुत खराब है. पूरी दिल्ली यह सब देख रही है. अब हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि इनके पास जितनी भी जमीन बची पड़ी है, वो चाहते हैं अगली बार एमसीडी का चुनाव से पहले यह सारी की सारी प्रॉपर्टी बेच डालें. जितना भ्रष्टाचार कर सकते हैं, उतना भ्रष्टाचार कर डालें और अपनी जेबें गर्म कर सकें.

प्रदर्शन में शामिल आम आदमी पार्टी विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में दिल्ली की जनता के साथ धोखा कर उनको बर्बाद करने का काम किया है. चाहे वह लैंटर की अवैध उगाही का मामला हो, कूड़े के प्रबंधन का मामला हो, हर चीज में बीजेपी शासित एमसीडी असफल रही है. अब तो इन्होंने नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन, जिसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है, उसको अपने चहेतों को सिर्फ 34 करोड़ रुपये में बेच दिया. इनके पास अपने कर्मचारी को तनख्वाह देने के पैसे नहीं होते लेकिन घोटाला और चोरी करने के लिए पैसे होते हैं. एमसीडी भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. अब दिल्ली के लोगों ने एमसीडी में फैले भ्रष्टाचार से निजात पाने का मन बना लिया है.