मैं मोदी जी की सरकार से मांग करता हूँ कि शीघ्रातिशीघ्र

मैं मोदीजी की सरकार से मांग करता हूँ कि शीघ्रातिशीघ्र –

  • ४ साल का कलेक्टर
  • ४ साल का तहसीलदार
  • ४ साल का पटवारी
  • ४ साल का थानेदार
  • ४ साल का हवलदार
  • ४ साल का बैंककर्मी
  • ४ साल का सरकारी चिकित्सक
  • ४ साल का आयकर अधिकारी
  • ४ साल का ट्रेन ड्रायवर

इस प्रकार से सभी विभागों में नियुक्तियां की जाएं…

इससे सरकार को कई लाभ होंगे… पहला तो ये कि सरकार को किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार की पेंशन नहीं देनी पड़ेगी… करोड़ों रूपए की बचत होगी…

दूसरा लाभ ये है कि जैसे ४ साल के अग्निवीरों की भर्ती के बाद सेना को जल्दी जल्दी युवा, जोश भरा और नया रंगरूट खून मिलता रहेगा.. उसी प्रकार हम नागरिकों को भी हर ४ साल में एकदम फ्रेश, युवा जोश से भरे कलेक्टर, नएनकोर पटवारी, चकाचक आयकर अधिकारी, ४ साल में ही रिटायर होने वाले उत्साही थानेदार मिलेंगे…

कृपया मोदी सरकार इस मांग पर गंभीरता से विचार करे और सेना की तरह “प्रशासनवीर” के रूप में नियुक्तियां करे… अकेले सेना के पेंशन से जितना पैसा बचेगा, उसका चार गुना इन पदों की पेंशन ख़त्म करने से बचेगा…

पेंशन के बचे हुए इन करोड़ों रूपए से मोदीजी, ८० करोड़ गरीबों को अगले दस साल तक मुफ्त में पांच किलो गेहूं और १ किलो चना आराम से खिला सकते हैं…