Sujeet Bajpai Brother of Manoj Bajpai joint Secretary

मनोज वाजपेयी (एक्टर) का भाई सुजीत वायजेपी बिना सिविल सर्विस परीक्षा पास किए सीधे भारत सरकार में ज्वायंट सेक्रेटरी बना दिए गए, वे अब नीतिगत फैसले करेंगे, जबकि उन्हें सरकार में काम करने का कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं है, बाकी आठ और को भी बिना परीक्षा के नौकरशाही में लाया गया, सरकार तमाम हदें पार करती जा रही है…

आप करते रहिए यूपीएससी और एसएससी की तैयारी, वे बिना परीक्षा के सीधे IAS बना रहे हैं अपने लोगों को, शुरुआत हो गई है, तो फिर सोचो आपलोगों का क्या हाल होगा…

बिना UPSC पास किये पिछले दरवाजे से 9 को IAS बना दिया…

नीचे लिस्ट है उन लोगों की जो बिना UPSC परीक्षा पास किये सीधे ज्वाईंट सेक्रेटरी नियुक्त किये गए हैं। आप नवरात्रों के व्रत करते रहो, जनमाष्टमी मनाते रहो और राम लीला देखते रहो, कावड़ लाते रहो…

1)अम्बर दुबे..नागरी उड्डयन

2)अरूण गोयल..वाणिज्य

3)राजीव सक्सेना ..आर्थिक मामले

4)सुजितकुमार बाजपेई..पर्यावरण व जलवायु परीवर्तन

5)सौरभ मिश्रा…वित्तीय सेवा

6)दिनेश जगदाल..नविनीकरण उर्जा

7)सुमन प्रसाद सिंह..सडक राजमार्ग

8)भुषण कुमार…जहाजरानी

9)कोकोली घोष..किसान कल्याण

यही है कोरप़ोरेट हिन्दू राज्य की कल्पना, इसमें किसी भी जाति, वर्ग के गरीबों, मध्य वर्ग के लोगों के लिए कोई स्थान नहीं होगा। इसमें सिर्फ अमीरों मालदारों , लुटेरों , बैंक घोटाला करने वालों, सरकार का पैसा लेकर भाग उड़न छू हो जाने वालों का ही बोलबाला रहेगा ।

उनके ही बाल बच्चे बड़े बड़े पद पर बैठाए जाएंगे।
मेहनत कश लोगों और प्रतिभा की कोई कदर नहीं रहेगी ।सिर्फ वन टू का फोर करने वाले चतुर सुजान और दलालों की चलती रहेगी। क्या ऐसा हिंदुत्व आप लोगों को पसंद है
बिना पढ़े लिखे बाबा मध्य प्रदेश में राज्य मंत्री बनाये गए, आप का और आपके बच्चों का क्या होगा…??

…बजाओ थाली और ताली…!!

https://m.livehindustan.com/career/story-upsc-selected-manoj-vajpayee-brother-sudeep-for-joint-secretary-post-in-lateral-entry-scheme-2489428.amp.html