नून रोटी खायेंगे, मोदी को ही जिताएंगे, ठीक है Noon Roti Khayenge Modi Ji Ko Jitayenge Thik Hai

जैसे ही कांग्रेस अध्यक्षा #सोनिया_गांधी ने घोषणा की कि प्रवासी मजदूरों की रेल यात्रा का पैसा राज्य सरकारो को कांग्रेस देगी, क्योंकि रेलवे ने मुफ्त यात्रा कराने से मना कर दिया है, बीजेपी आईटी सेल में हड़बड़ी मच गई।

रेलवे की गाइडलाइंस जो आज सुबह तक थी ,उसके अनुसार #राज्य_सरकार सभी यात्रियों की लिस्ट बनाकर रेलवे को देगी और उनसे किराया लेकर रेलवे के पास जमा करेगी।

भाजपा सांसद #सुब्रमण्यम_स्वामी ने भी सरकार के इस कदम की निंदा की।

विदेशों से लाये गए भारतीयों का मुफ्त रेस्क्यू ऑपरेशन होता है। देश के अंदर #तुगलकी_फरमान से फंसे गरीबों पर किराया वसूलकर एहसान होता है।

ख़ैर, कांग्रेस के इस कदम से खलबली मची। भाजपाई समर्थक ठा ठु कर रहे कल से। अचानक संबित पात्रा का बयान आता है कि रेलवे राज्य सरकार से सिर्फ 15% चार्ज कर रही है।

#ANI में रेलवे का #ट्वीट आया है कि स्टेंडर्ड किराए का 15% राज्य सरकार देगी, बाकी 85% नहीं।

सबको ये पता होना चाहिए कि रेलवे हमेशा से स्टैंडर्ड किराए का 47% #सब्सिडी देती है हर टिकट पर।

कहने का मतलब ये है कि इन टिकटों पर रेलवे 38% छूट दे रही है, मजदूरों पर इतना भारी उपकार कर रही है।

छूट के इस भारी सीजन के लाभ सभी मजदूर जरूर उठाएं और #यूपी #बिहार पहुँच कर , सभी पीड़ाओं को भुला देना, और हमेशा की तरह इस एहसान के बदले अपने धर्म को बचाने हेतु फिर से कमल के निशान के आगे बटन दबाना।

(#नूनरोटीखायेंगेमोदीकोजिताएंगे… #ठीकहै)
??????