Lockdown 3 – Stay Home, Stay Safe

कृपया ध्यान दीजिए

सरकार एक निश्चित समय तक हीं lockdown रख सकती है । धीरे धीरे lockdown खत्म हो जाएगा । सरकार भी इतनी सख्ती नहीं दिखाएगी क्योंकि सरकार ने आपको कोरोना बीमारी के बारे में अवगत करा दिया है, सोशल डिस्टैंसिंग, हैण्ड सेनिटाइजेशन इत्यादि सब समझा दिया है । बीमार होने के बाद की स्थिति भी आप लोग देश में देख हीं रहे हैं ।

अब जो समझदार है वह आगे लंबे समय तक अपनी दिनचर्या, काम करने का तरीका समझ लें ।

सरकार 24 घंटे 365 दिन आपकी चौकीदारी नहीं करेगी और न कर सकेगी ।

आपके एवं आपके परिवार का भविष्य आपके हाथ में है ।

लाॅकडाउन खुलने के बाद सोच समझ कर घर से निकलें एवं काम पर जायें व नियत नियमानुसार हीं अपना कार्य करें ।

क्या लगता है आपको, 17 मई के बाद एकाएक कोरोना चला जायेगा, हम पहले की तरह जीवन जीने लगेंगे ?

नहीं, कदापि नहीं ।

ये वायरस अब हमारे देश में जड़ें जमा चुका है,हमें इसके साथ रहना सीखना पड़ेगा।

कैसे ?

सरकार कब तक लॉकडाउन रखेगी ? कब तक बाहर निकलने में पाबंदी रहेगी ?

अब हमें स्वयं इस वायरस से लड़ना पड़ेगा, अपनी जीवन शैली में बदलाव करके, अपनी इम्युनिटी स्ट्रांग करके ।

हमें सैकड़ों साल पुरानी जीवन शैली अपनानी पड़ेगी ।

शुद्ध आहार लें, शुद्ध मसाले खाएं । आंवला, एलोवेरा, गिलोय, काली मिर्च, लौंग आदि पर निर्भर हों ।

एन्टी बाइटिक्स के चंगुल से खुद को आज़ाद करें ।

अपने भोजन में पौष्टिक आहार की मात्रा बढ़ानी होगी, फ़ास्ट फ़ूड, पिज़्ज़ा , बर्गर, कोल्ड्रिंक की भूल जाएं ।

अपने बर्तनों को बदलना होगा, अल्युमिनियम, स्टील आदि से हमें भारी बर्तन जैसे पीतल, कांसा, तांबा को अपनाना होगा जो प्राकर्तिक रूप से वायरस को भी खत्म करते हैं ।

अपने आहार में दूध, दही, घी की मात्रा बढ़ानी होगी ।

भूल जाइए जीभ का स्वाद, तला-भुना मसालेदार, होटल वाला कचरा ।

कम से कम अगले 7-8 महीनों तक तो ये करना हीं पड़ेगा । तभी हम सरवाइव कर पाएंगे । और जो नहीं बदलेंगे वो मुश्किल मे पड़ जाएंगे और दूसरों को भी मुस्किल में डालेंगे। यह कोई एक आदमी से सम्भव नहीं है। इसे एक समाजिक आँदोलन बनाना है ।

इस बात को मान कर इन पर अमल करना शुरू कर दें ।
.
.
.
जिंदगी आपकी फैसला आपका