Coronavirus: उत्तर प्रदेश ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की वापसी के लिए Helpline नंबर किया जारी

Corona virus: जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश तथा प्रदेश में लंबे लॉकडाउन से उत्पन्न हो रही समस्या का समाधान अब योगी आदित्यनाथ सरकार की वरीयता है। राजस्थान के कोटा में फंसे कोचिंग के छात्र-छात्राओं को उनके घर तक पहुंचाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में देश के अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूर तथा गरीब लोग हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन में टीम-11 के साथ बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के उपाय के साथ ही लोगों के उपचार और निदान की प्रगति के संबंध में समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाने में सरकार के अभियान की प्रगति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों में निवास कर रहे उत्तर प्रदेश के प्रवासी कामगारों/श्रमिकों से अपने घर लौटने के लिए पैदल यात्रा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपने प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों की सुरक्षित वापसी के लिए हम लोग सम्बन्धित राज्य सरकारों से सम्पर्क कर रहे हैं। सभी राज्यों से प्रदेश के प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को वापस लाने के लिए प्रभावी व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश सरकार ने सभी सम्बन्धित राज्य सरकारों से प्रवासी श्रमिकों के नाम, पते, टेलीफोन नम्बर और स्वास्थ्य परीक्षण की स्थिति सहित सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि उनकी सुरक्षित घर वापसी की कार्य योजना को आगे बढ़ाया जा सके।

दूसरे राज्यों से #UP आने के लिए संपर्क करें

1. महाराष्ट्र से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करे-
700 7304 242 , 9454 400 177

2. तेलंगाना व आंध्र प्रदेश से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9886640721 ,94544 2544, 9454400135

3. गोवा वह कर्नाटक से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9415 90 4444, 9454 400 135

4. पंजाब व चंडीगढ़ से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9455 3511 11, 9454 400 190

5. पश्चिम बंगाल व अंडमान एवं निकोबार से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9639 981 600 , 9454 400 537।

6. राजस्थान से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
945 44 10235 , 94544 05388

7. हरियाणा से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
94544 18828, 9454418828

8. बिहार /झारखंड से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9621650067 , 9454400122

9. गुजरात /दमन /दीव /दादरा एवं नगर हवेली से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
8881954573, 9454400191

10. उत्तराखंड /हिमाचल प्रदेश से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
8005194092, 9454400155

11. मध्य प्रदेश /छत्तीसगढ़ से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9454410331 , 9454400157

12. दिल्ली /जम्मू एवं कश्मीर /लद्दाख से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
8920827174 ,7839854579,9454400114,7839855711,7839854569,

13. उड़ीसा से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9454400133 ।

14. तमिलनाडु /पांडिचेरी से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9415114075
9454400162।

15. अरुणाचल प्रदेश /असम /नागालैंड/ मेघालय /मणिपुर /त्रिपुरा /मिजोरम से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9454441070 और 9454400148।

16. केरल /लक्ष्यदीप से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 6386725278 or 9936619394 or 9412194347 और 9454400162