भले ही घर के बर्तन तक बिक जाएं पर समाज सेवा करते रहो

सरकार द्वारा अपनी, कमाई के सब साधन खोल दिए है

  1. दारू चालू,
  2. पेट्रोल पंप चालू (पूरी रेट पर)
  3. RBI and bank ब्याज चालू,
    4.ऑनलाइन मार्केट चालू,
    5.डीडी नेशनल चालू,
    6.सभी विभाग के टैक्स चालू (भूमि कर, लाइसेंस फीस)
    7.लाईट बिल चालू,

गरीबो के लिए सब फ्री, जो कभी टैक्स नहीं देता

  1. कारोना टेस्ट फ्री
  2. राशन फ्री
  3. दाल फ्री
  4. मनरेगा चालू (नई दर के साथ)
  5. गैस फ्री
  6. बिना काम के मजदूरी चालू

मध्यम वर्ग सभी जगह दबता चला जाता है क्यों की तू पैदा ही ऐसे देश में हुआ है

  1. सरकार को बिल का भुगतान करे
  2. बच्चो की स्कूल फीस भरे
  3. सभी लाइसेंस फीस भरे
  4. दुकान, उद्योग पर कर्मचारी को बिना काम तन्खा दे.
  5. बिना दुकान खोले, किराया, लाईट बिल दे.
  6. बैंक को पूरा ब्याज दे नहीं दिया तो अतिरिक्त भार झेल.
  7. सरकार को दान दे.
  8. आसपास के जरूरत मन्द को भोजन समान दे.
  9. आपकी बचत पर ब्याज कम कर दिया है.
  10. धंधा करना है तो सरकार के नियमों का पालन करे.

व्यापारियों के लिये सुझाव :-

  1. स्टाफ का पैसा ना रोकें।
  2. उधारियोंं से पैसा ना मांगे।
  3. लेनदारों का पैसा समय पर चुकाएं।
  4. टैक्स का समय पर भुगतान करें।
  5. टेलीफोन बिल का भुगतान समय पर करें।
  6. राशन, सब्जी, दूध, दवाई तो नगद खरीद ही रहे हो।
  7. दुकान मत खोलना नही तो जुर्माना भी देना होगा।
    8.बंद दुकान का बिजली का बिल जमा करना होगा।
  8. मकान मालिक को दुकान का किराया भी देना ही होगा।
  9. बैंक में जो लिमिट है उसका ब्याज देना होगा वो माफ नही है ये भी ध्यान देना होगा।

इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं को दान दें ही रहे होंगे एवं आसपास के गरीब का ध्यान रख ही रहे होंगे।

“तुम ही हमारे देश के गौरव हो।”

भले ही घर के बर्तन तक बिक जाएं पर समाजसेवा करते रहो। बाकी माल तो फ्लिपकार्ट और अमेज़न बेचेगा ही..??